Top Banner
उत्तराखंड में अलर्ट मोड: यूपीसीएल ने युद्ध जैसे हालात के बीच कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द

उत्तराखंड में अलर्ट मोड: यूपीसीएल ने युद्ध जैसे हालात के बीच कर्मचारियों की छुट्टियां की रद्द

देहरादून: भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनज़र उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने सतर्कता बरतते हुए बड़ा कदम उठाया है। देश में संभावित आपात स्थिति को देखते हुए यूपीसीएल ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी हैं। इस आदेश के बाद अवकाश पर गए सभी कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने के निर्देश दिए गए हैं।

यूपीसीएल के निदेशक (ऑपरेशन) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए कोई भी कर्मचारी अपना मुख्यालय छोड़कर नहीं जाएगा। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि केवल अत्यंत आवश्यक परिस्थिति में ही किसी कर्मचारी को अवकाश मिल सकेगा।

बता दें कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड प्रदेश में बिजली वितरण की अहम ज़िम्मेदारी निभाता है। मौजूदा तनावपूर्ण स्थिति में बिजली आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने के लिए यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है। इस कदम को केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को जारी सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों के अनुरूप भी माना जा रहा है।

यूपीसीएल ने यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया है कि किसी भी आपात स्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित न हो और प्रदेश की जनता को आवश्यक सेवाएं मिलती रहें।

Please share the Post to: