Top Banner Top Banner
कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध माना जाएगा, होगा कड़ा एक्शन, तनाव के बीच भारत का बड़ा फैसला

कोई भी आतंकी हमला अब युद्ध माना जाएगा, होगा कड़ा एक्शन, तनाव के बीच भारत का बड़ा फैसला

नई दिल्ली/जम्मू-कश्मीर: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में देश में होने वाली कोई भी आतंकी वारदात ‘युद्ध की कार्रवाई’ (Act of War) मानी जाएगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार, अब ऐसी घटनाओं का जवाब उसी गंभीरता से दिया जाएगा, जैसे कोई देश युद्ध छेड़ता है।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। इन हमलों में मसूद अजहर के भाई और उसकी पत्नी के भाई समेत पांच खूंखार आतंकियों को मार गिराया गया।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और नागरिकों को नुकसान न पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा। बावजूद इसके, पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इसे ‘एक्ट ऑफ वॉर’ बता कर लगातार उकसावे वाली हरकतें कर रहा है — जिनमें ड्रोन घुसपैठ और सीमाई क्षेत्रों में मिसाइलों की तैनाती शामिल है।

सेना को मिली खुली छूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सेना को कड़ी और तुरंत प्रतिक्रिया देने की छूट दे दी है। अब भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए हर मोर्चे पर पूरी ताकत से उतरने को तैयार है।

देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
भारत के इस रुख के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं और सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। देशभर में आतंकी गतिविधियों को लेकर नजर रखी जा रही है।

पड़ोसी को मिला सख्त संदेश
भारत का यह स्पष्ट रुख पाकिस्तान को सख्त संदेश है कि यदि वह अपनी जमीन पर आतंकियों को पनाह देता रहेगा, तो भारत चुप नहीं बैठेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email