Top Banner Top Banner
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा किया गया डॉ. अनुराग शर्मा की स्वरचित पुस्तक का विमोचन

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा किया गया डॉ. अनुराग शर्मा की स्वरचित पुस्तक का विमोचन

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी में डॉ. अनुराग शर्मा की स्वरचित कविता संग्रह 21 कविताएँ : यथार्थ एवं कल्पनाएँ का विमोचन उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री धन सिंह रावत जी के कर कमलों द्वारा किया गया ।

डॉ. अनुराग शर्मा राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य के पद पर कार्यरत्त हैं | यह पुस्तक उनकी स्वरचित 21 कविताओं की पुस्तक है, जिसमें उन्होंने यथार्थ एवं कल्पनाओं को अपनी कविताओं के माध्यम से प्रेषित किया है ।

उनकी कविताओं में पुराने ज़माने की स्मृतियों को जीना का प्रयास है तो संयुक्त परिवारों का महत्त्व भी है ।कोलाहल के द्वारा कुछ प्रश्नचिन्ह लगाए गए हैं तो चिठ्ठी पुरानी यादें ताजा करती है । अहम् और वहम से बचकर मुस्कुराने का सन्देश दिया गया है । बीज की कल्पना कविता सोच और सच के बीच अंतर्द्वंद को प्रदर्शित करती है । अपनी श्रद्धये माँ को कविता के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई है, बेटियां और घर की दीवारों द्वारा कुछ प्रश्न उठाए गए हैं । वृद्धजन कविता के द्वारा वृद्धजन को अनमोल रत्न की संज्ञा प्रदान की है |पल कविता के द्वारा हर पल को अच्छे से जीने का सन्देश है । चक्रवर्ती सम्राट भरत की कविता के द्वारा उनकी जन्मस्थली कण्वनगरी कोटद्वार को सम्मान दिलवाने की मार्मिक अपील की गई है। कोटद्वार के सर्वोदयी महापुरुष श्री मान सिंह रावत जी को कविता के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं ।


डॉ. अनुराग शर्मा की पुस्तक को बुकलीफ प्रकाशन द्वारा भारत अमेरिका तथा यू.के. में ऑनलाइन प्रकाशित किया गया है । यह पुस्तक ऑनलाइन अमेजॉन पर उपलब्ध है ।

पुस्तक विमोचन में उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद सिंह उनियाल जी , रूसा सलाहकार उच्च शिक्षा श्री एम. एस. रावत जी , प्राचार्य राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय प्रो. विजय कुमार अग्रवाल जी , खंड शिक्षा अधिकारी, डीएफओ पौड़ी, डॉ. दिनेश रावत, डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. सतवीर, डॉ. आलोक कंडारी, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. उर्वशी, श्री सतीश सिंह, श्री राहुल कश्यप, श्री अनूप बिष्ट, श्री पल्लव नैथानी तथा अन्य गणमान्य प्रबुधजन उपस्थित रहे ।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email