उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक पांच यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेली एयरोट्रांस कम्पनी का यह हेलिकॉप्टर आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से उड़ान भरकर हर्षिल की ओर जा रहा था। सुबह करीब पौने नौ बजे गंगनानी के पास यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, मेडिकल और आपदा प्रबंधन दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें एक पायलट और छह यात्री शामिल थे। मृतकों में चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश से बताए जा रहे हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है।