उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में भीषण सड़क हादसा, कांग्रेस नेता के पिता समेत चार लोगों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में भीषण सड़क हादसा, कांग्रेस नेता के पिता समेत चार लोगों की मौत

टिहरी गढ़वाल, 19 मई 2025 — उत्तराखंड के टिहरी जनपद में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कीर्तिनगर विकासखंड के बडियारगढ़ क्षेत्र में हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

चारों मृतक मालगड्डी क्षेत्र के निवासी थे और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ से बढ़ियारगढ़ आए हुए थे। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हादसे में मृतकों की पहचान दर्शन सिंह असवाल (70), धर्म सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65), और राजेंद्र सिंह पंवार (60) के रूप में हुई है। सभी मालगड्डी गांव के निवासी थे और बडियारगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे। मृतकों में एक कांग्रेस जिलाध्यक्ष के पिता भी शामिल हैं, जिससे राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी शोक की लहर दौड़ गई है।

कीर्तिनगर के तहसीलदार प्रदीप कंडारी के अनुसार, कार में कुल चार लोग सवार थे। एक तीव्र और सकरे मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचित किया।

तत्पश्चात कीर्तिनगर तहसील प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चारों शवों को बाहर निकाला गया। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया।

इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने इस मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email