हल्द्वानी: अब उत्तराखंड में आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों और बंद मार्गों की जानकारी मुख्यालय तक पहुंचाने में घंटों नहीं बल्कि सिर्फ चंद मिनट लगेंगे। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) ने इसके लिए एक नया एप “रियल टाइम ऑनलाइन रोड क्लोजर रिपोर्ट” तैयार किया है। इस एप की मदद से आपदा की स्थिति में सड़कों की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट तत्काल जिला स्तर से मुख्यालय तक पहुंचाई जा सकेगी।
तीन-चार घंटे की देरी होगी खत्म
पहाड़ों में अक्सर आपदा के समय स्टेट हाईवे और ग्रामीण सड़कों के बंद होने की जानकारी मुख्यालय तक पहुंचने में तीन से चार घंटे का समय लग जाता था। लेकिन इस एप के जरिये मुख्य अभियंता से लेकर अवर अभियंता तक सभी अधिकारी रियल टाइम में अपडेट देख सकेंगे, जिससे राहत कार्यों की गति तेज हो सकेगी।
अधिकारियों को मिल रही ट्रेनिंग
मंगलवार को हल्द्वानी लोक निर्माण कार्यालय में पूरे प्रदेश के कार्मिकों को इस एप की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई। इसमें अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार के साथ-साथ एई और जेई स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि एप का संचालन आसान है और सभी अभियंताओं को इसकी कार्यप्रणाली समझाई गई है।
लाभ आम लोगों को भी
यह एप सिर्फ अधिकारियों के लिए ही नहीं, बल्कि आम जनता के लिए भी लाभकारी साबित होगा। सड़क खुलने में लगने वाले समय की सूचना त्वरित मिलने से लोग वैकल्पिक मार्ग अपना सकेंगे और उन्हें अनावश्यक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।