उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों  में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, 117 नए केंद्र जल्द खुलेंगे

उत्तराखंड के शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, 117 नए केंद्र जल्द खुलेंगे

उत्तराखंड सरकार ने शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 15वें वित्त आयोग से प्राप्त 81.57 करोड़ रुपये की लागत से 13 नगर निकाय क्षेत्रों में 117 शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र खोले जाएंगे। इन केंद्रों की स्थापना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों, खासकर मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ कराना है।

प्राथमिकता में मलिन बस्तियां
शहरी विकास सचिव नितेश कुमार झा ने जानकारी दी कि इन केंद्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों जैसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। जिन क्षेत्रों में मलिन बस्तियों की संख्या अधिक है, वहां इन केंद्रों को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे लोगों को घर के पास ही स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

कंपनी को सौंपा गया संचालन का जिम्मा
इन केंद्रों की स्थापना, अनुरक्षण व संचालन के लिए ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड को नामित किया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि ये केंद्र जल्द से जल्द कार्यरत हो जाएं। इस पहल के सकारात्मक परिणामों के आधार पर अगली योजना में अन्य नगर निकायों को भी शामिल किया जाएगा।

यहां खुलेंगे कितने केंद्र:

  • देहरादून: 34
  • हरिद्वार: 27
  • नैनीताल: 16
  • पौड़ी: 5
  • अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, टिहरी, उत्तरकाशी: 2-2
  • बागेश्वर, चंपावत, चमोली, रुद्रप्रयाग: 1-1

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email