Top Banner Top Banner
सार्थक और अदा बने बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर

सार्थक और अदा बने बेस्ट एथलीट ऑफ द ईयर

देहरादून, 21 मई। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल में छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक उपलब्धियों व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। सार्थक बिष्ट और अदा नवाज़ को बेस्ट एथलीट ऑफ़ द ईयर से नवाजा गया।

वार्षिक पुरस्कार समारोह में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी घनशाला ने पुरस्कार वितरित किए। इनमें बेस्ट एथलीट ऑफ़ द ईयर जूनियर बॉयज कैटिगरी में सार्थक बिष्ट और गर्ल्स में अदा नवाज़, मिडिल स्कूल गर्ल्स कैटेगरी में सिमरन मलिक, बॉयज कैटिगरी में अर्पण दीक्षित, सीनियर स्कूल गर्ल्स में राधिका थापा, बॉयज में उत्कर्ष कठैत व शिवांश भट्ट, कॉक हाउस ट्रॉफी में खुशी गोस्वामी, बॉयज में यशराज पुंडीर , एसएफए चैंपियन फुटबॉल में अतिक्षा मथेमा, टग आफ वार गर्ल्स में खुशी गोस्वामी, खो- खो गर्ल्स में संस्कृति, बैडमिंटन में उत्कर्ष कठैत, स्केटिंग में कुशाग्र सिंगल, फुटबॉल बॉयज में अर्जुन घनशाला व ओम सिंह, गर्ल्स कैटेगरी में वसुंधरा कुशाग्र, शैक्षणिक में कक्षा 1 के अभ्युदय प्रताप, अहाना राठी, कक्षा 2 के मोहम्मद मिकाइल बेग, अहाना जौहरी, कक्षा 3 की सानवी गैर, रेहुन मलिक, कक्षा 4 की वान्या मिश्रा, कक्षा 5 के अक्षत डंगवाल, कक्षा 6 की नाविका पुंडीर, कक्षा 7 के पारितोष, कक्षा 8 की प्रानवी पंत, कक्षा 9 की अहाना धवन और अविनाश पुंडीर का नाम शामिल हैं। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। समारोह में मौजूद अभिभावकों ने तालियां बजाकर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के निदेशक शादीप अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकुमार त्रेहन, शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email