हिंदी-विभाग में मनाई गई सुमित्रानंदन पंत की जयंती

हिंदी-विभाग में मनाई गई सुमित्रानंदन पंत की जयंती

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय के हिंदी एवं आधुनिक भारतीय भाषा-विभाग द्वारा 20 मई 2025 को कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मंच संचालन शोधार्थी शुभम थपलियाल ने किया एवं पंत जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके काव्य सोपानों के बारे में विस्तृत भूमिका बताई।

कार्यक्रम के दौरान विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो0 गुड्डी बिष्ट पंवार, डॉ0 अनूप सेमवाल, डॉ0 सविता मैठाणी एवं डॉ0 गौरीश नंदिनी काला तथा विभाग के सभी शोधार्थी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ पंत जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम में शोधार्थी राकेश तथा दिवाकर साहू द्वारा पंत जी द्वारा ‘पल्लव’ संग्रह की कविताओं का वाचन किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर विभागाध्यक्षा प्रो0 गुड्डी बिष्ट पंवार ने छात्रों को पंत जी के साहित्यिक अवदान से परिचित करवाया और छात्रों को प्रकृति के सुकुमार कवि की कविताओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्षा द्वारा छात्र-छात्राओं को यह भी संदेश दिया गया कि पंत जी की कविताओं में मानवतावाद सर्वोपरि है, जिसकी वर्तमान समय में आवश्यकता महसूस की जा रही है।

Please share the Post to: