हल्द्वानी: राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और पर्चियों से नकल करते पकड़े गए तीन एमबीबीएस छात्रों को कॉलेज प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई हेमवती नंदन बहुगुणा (एचएनबी) मेडिकल यूनिवर्सिटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, बीते फरवरी में आयोजित एमबीबीएस की परीक्षा के दौरान दो छात्रों को स्मार्ट वॉच के जरिए नकल करते और एक छात्र को पर्ची से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। परीक्षा व्यवस्थापक की सख्त हिदायत के बावजूद, छात्र गैजेट्स परीक्षा कक्ष तक ले जाने में सफल रहे। जब उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, तो डेस्क की तलाशी में स्मार्ट वॉच बरामद हुई। तुरंत ही कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा सामग्री के साथ सभी उपकरण जब्त कर लिए और मामले की जांच यूनिवर्सिटी को सौंप दी।
जांच में छात्रों पर लगे सभी आरोप सही पाए गए, जिसके बाद उन्हें एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि यह पहली बार है जब इस तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
अब होगी बायोमेट्रिक हाजिरी, लाइब्रेरी में बैठने पर भी रोक
कॉलेज प्रशासन ने यह भी पाया कि बड़ी संख्या में एमबीबीएस छात्र-छात्राएं नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाली कक्षाओं के दौरान कई छात्र लाइब्रेरी में बैठे पाए गए। इसके मद्देनजर कॉलेज ने कक्षा के समय में लाइब्रेरी उपयोग पर रोक लगाई है और बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
कॉलेज के चीफ वार्डन डॉ. आरजी नौटियाल ने कहा कि परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कॉलेज प्रतिबद्ध है। छात्रों को जागरूक करने के साथ सख्त कदम उठाना भी जरूरी हो गया है।