रुड़की, 30 मई। उत्तराखंड के रुड़की से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एआई तकनीक का शर्मनाक इस्तेमाल कर एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका की जिंदगी में भूचाल ला दिया। आरोप है कि युवक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से युवती की अश्लील फोटो तैयार कर उसे उसके मंगेतर को भेज दिया, जिससे उसका रिश्ता टूट गया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब दो साल पहले उसकी पहचान अंकुर नाम के युवक से हुई थी। समय के साथ दोनों के बीच करीबी संबंध बन गए थे, लेकिन किसी वजह से दोनों में मनमुटाव हो गया और संपर्क टूट गया।
इसी दौरान युवती का रिश्ता कहीं और तय हो गया। जब अंकुर को इसकी जानकारी हुई तो वह नाराज हो गया और युवती से बदला लेने की ठान ली। आरोप है कि उसने एक दिन युवती को रास्ते में रोककर न केवल उस पर हमला किया बल्कि उसका मोबाइल फोन छीनकर मंगेतर का नंबर भी निकाल लिया।
इसके बाद युवक ने AI तकनीक का दुरुपयोग करते हुए युवती की अश्लील फोटो तैयार की और उसके नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर मंगेतर को भेज दी। बिना सत्यता जांचे युवती के मंगेतर ने रिश्ता तत्काल समाप्त कर दिया, जिससे युवती और उसके परिवार पर मानसिक आघात पड़ा।
परिजनों को जब इस शर्मनाक साजिश की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने आईटी एक्ट और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी साक्ष्य जुटाकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, यह एक संवेदनशील मामला है जिसमें आधुनिक तकनीक का गैरकानूनी और अनैतिक उपयोग किया गया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की उम्मीद है।