उत्तराखंड: ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत

उत्तराखंड: ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत

रुड़की (हरिद्वार): रुड़की में हुए एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। कार और ट्रैक्टर की टक्कर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने शुभम गोयल पुत्र राजेंद्र गोयल निवासी गुरुद्वारा रोड मोदीपुरम मवाना, मेरठ और एक अज्ञात व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Please share the Post to: