उत्तराखंड को कैंपा फंड से मिलेगी 439 करोड़ की सौगात, वनाग्नि नियंत्रण और हरियाली बढ़ाने पर होगा खर्च

उत्तराखंड को कैंपा फंड से मिलेगी 439 करोड़ की सौगात, वनाग्नि नियंत्रण और हरियाली बढ़ाने पर होगा खर्च

देहरादून: उत्तराखंड में वनाग्नि नियंत्रण और हरियाली बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से जल्द ही 439 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलने जा रही है। वन मुख्यालय ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को यह प्रस्ताव भेजा था, जिसकी पहली किस्त के रूप में करीब 200 करोड़ रुपये जल्द जारी होने की उम्मीद है।

वन विभाग हर साल पौधरोपण, वन्यजीव-मानव संघर्ष की रोकथाम और वनाग्नि नियंत्रण जैसे कार्यों के लिए राज्य और केंद्र सरकार से बजट प्राप्त करता है। इसके साथ ही, प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि (कैंपा) के तहत भी क्षतिपूरक वनीकरण व संरक्षण कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है।

कैंपा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर सिन्हा ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए भेजे गए इस प्रस्ताव में 12 करोड़ रुपये विशेष रूप से वनाग्नि नियंत्रण और प्रबंधन पर खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा कैंचमेंट ट्रीटमेंट, मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी लाने और अन्य संरक्षण कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

इस फंड से राज्य में वनों की स्थिति सुधारने, आग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और वन्यजीवों के संरक्षण में बड़ा सहारा मिलेगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email