उत्तराखंड में मौसम का कहर: बड़कोट में मलबा, रामनगर में ओलावृष्टि, बीरोंखाल में नदी उफनी

उत्तराखंड में मौसम का कहर: बड़कोट में मलबा, रामनगर में ओलावृष्टि, बीरोंखाल में नदी उफनी

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिससे विभिन्न जिलों में अफरा-तफरी मच गई है। उत्तरकाशी, पौड़ी, रामनगर और खटीमा सहित कई इलाकों में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आई हैं।

बड़कोट में मलबा, यातायात बाधित
उत्तरकाशी जिले के बड़कोट के खराड़ी क्षेत्र में तेज बारिश के बाद भारी मलबा आ गया, जिससे सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

पौड़ी के बीरोंखाल में नदी उफनी
पौड़ी जिले के बीरोंखाल क्षेत्र के रसिया महादेव और खटलगढ़ में कहानी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से दहशत फैल गई। प्रशासन ने किनारे रहने वालों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। कई स्थानों पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है और एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है।

रामनगर में तेज ओलावृष्टि, लोग हुए घायल
रामनगर में शाम को मौसम ने अचानक करवट ली और बड़े-बड़े ओलों के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। ओले गिरने से कई लोग घायल हो गए और कुछ दुकानों तथा वाहनों को नुकसान पहुंचा है। खेतों की फसलों को भी नुकसान की आशंका है।

खटीमा में आकाशीय बिजली से घर को नुकसान
उधम सिंह नगर के खटीमा के चकरपुर कुटरी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व सैनिक दीवान सिंह मेहता के घर को भारी नुकसान हुआ है। बिजली उपकरण जल गए और छज्जा भी क्षतिग्रस्त हुआ।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक उत्तराखंड के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। लोगों को सावधानी बरतने और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार ही बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

यह बदला मौसम जहां गर्मी से राहत लेकर आया है, वहीं जनजीवन को अस्त-व्यस्त भी कर रहा है। प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।

Please share the Post to: