यहाँ 462 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 3 जुलाई तक करें आवेदन

यहाँ 462 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 3 जुलाई तक करें आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 462 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 4 जुलाई 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंट ले सकते हैं।

आवेदन इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती:
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन मेडिकल), डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर/टेक्निकल, मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी), डिप्टी डायरेक्टर, जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, केमिस्ट आदि पदों पर नियुक्तियां होंगी।

योग्यता और आयु सीमा:
हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आवेदन शुल्क:
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी और PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के जरिए किया जा सकता है।

ऐसे करें आवेदन:
1️⃣ सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
2️⃣ भर्ती सेक्शन में जाकर संबंधित भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें।
3️⃣ मांगी गई जानकारी भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
4️⃣ फीस का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
5️⃣ फॉर्म का प्रिंट जरूर निकाल लें।

👉 महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि – 3 जुलाई 2025
👉 महत्वपूर्ण लिंक: UPSC Official Website

उम्मीदवारों को सलाह है कि समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि अंतिम समय में तकनीकी दिक्कतों से बचा जा सके।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email