उत्तराखंड में सहकारी बैंकों में बंपर भर्ती, 177 पदों पर नियुक्ति होगी

उत्तराखंड में सहकारी बैंकों में बंपर भर्ती, 177 पदों पर नियुक्ति होगी

देहरादून: उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के सहकारी बैंकों में जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। भारत सरकार के उपक्रम, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सलेक्शन (आईबीपीएस) के जरिए कुल 177 पदों पर भर्ती की जाएगी। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने इस भर्ती प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अधिकारियों को भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

कुल 177 पदों पर भर्ती

सहकारी बैंकों में वर्ग-1, 2 और 3 के तहत कुल 177 पदों पर भर्ती होगी। इसमें वरिष्ठ शाखा प्रबंधक के 8 पद, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक के 65 पद, और लिपिक/कैशियर के 104 पद शामिल हैं। मंत्री ने बताया कि भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए आईबीपीएस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईबीपीएस, जो राष्ट्रीयकृत बैंकों की भर्ती भी करता है, अब उत्तराखंड के सहकारी बैंकों में भर्ती के लिए भी कार्य करेगा।

आईबीपीएस के जरिए होगी भर्ती

आईबीपीएस द्वारा दो बार सहकारी बैंकों में भर्ती प्रक्रिया की जा चुकी है, और अब तीसरी बार यह प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस भर्ती का उद्देश्य सहकारी बैंकों में खाली पड़े पदों को भरकर उनकी कार्यक्षमता बढ़ाना है। विभागीय मंत्री ने भर्ती विज्ञापन शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए हैं।

वेतन और ग्रेड पे

  • वरिष्ठ शाखा प्रबंधक: ₹39,050 – ₹73,050 (ग्रेड पे ₹3400) प्रति माह
  • कनिष्ठ शाखा प्रबंधक: ₹34,300 – ₹65,300 (ग्रेड पे ₹3100) प्रति माह
  • लिपिक/कैशियर: ₹28,500 – ₹38,500 (ग्रेड पे ₹2000) प्रति माह

सहकारी बैंकों में बढ़ी सेवाएं और लेनदेन

मंत्री ने बताया कि सहकारी बैंकों में वित्तीय लेनदेन पहले के मुकाबले तेजी से बढ़ा है। निजी और राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह ही अब सहकारी बैंकों में भी बैंकिंग सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। नये एटीएम और मोबाइल एटीएम वैन की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा, नेट बैंकिंग, ऋण सुविधाएं, और अन्य बैंकिंग सेवाएं उपभोक्ताओं को दी जा रही हैं, जिससे ग्राहकों का भरोसा सहकारी बैंकों पर बढ़ रहा है।

Please share the Post to: