देहरादून — चारधाम यात्रा 2025 में श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। यात्रा शुरू होने के 45 दिनों के भीतर चारों धामों और हेमकुंड साहिब में अब तक 28 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। अकेले केदारनाथ धाम में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं।
इस बार यात्रा का शुभारंभ 30 अप्रैल से हुआ। मौसम की चुनौतियों और खराब मौसम के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ में कोई कमी नहीं दिख रही है। पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चारों धामों और हेमकुंड साहिब की यात्रा लगातार तेज गति से आगे बढ़ रही है।
चारधाम यात्रा के पंजीकरण को लेकर भी इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रुचि दिखाई है। चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि अब तक 42 लाख श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो चुका है, जिनमें से करीब 28 लाख से अधिक लोग दर्शन कर चुके हैं।
ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण भी तेजी से हो रहा है। हरिद्वार, ऋषिकेश, हरर्बटपुर और विकासनगर में स्थापित पंजीकरण केंद्रों पर प्रतिदिन 28 हजार तक ऑफलाइन पंजीकरण हो रहे हैं।
धामवार दर्शन करने वालों का आंकड़ा
- केदारनाथ: 10 लाख
- बदरीनाथ: 7.80 लाख
- गंगोत्री: 4.53 लाख
- यमुनोत्री: 4.50 लाख
- हेमकुंड साहिब: 95,700