देहरादून: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कहर,तीन दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, तीन घायल…

देहरादून: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मचाया कहर,तीन दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, तीन घायल…

देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में बुधवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। मोहकमपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अचानक डिवाइडर क्रॉस कर गलत दिशा में आते हुए एक के बाद एक तीन दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए जबकि स्कॉर्पियो चालक को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया।

डिवाइडर पार कर गलत दिशा में पहुंची स्कॉर्पियो
स्कॉर्पियो देहरादून से डोईवाला की ओर जा रही थी। मोहकमपुर फ्लाईओवर पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस कर गलत दिशा में पहुंच गया। इसी दौरान सामने से आ रही दो स्कूटी और एक बाइक को उसने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और तीन लोग घायल हो गए।

घायलों का चल रहा इलाज
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि घायल शहजाद, फरमान और प्रियांशु को निजी वाहन से महंत इंद्रेश अस्पताल भेजा गया है। तीनों की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।

चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त
पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक बबलू भंडारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो की हालत भी काफी खराब हो गई है।

घटना के चलते फ्लाईओवर पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने जल्द ही सामान्य कर दिया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email