देहरादून: भारी बारिश से दो मकान धराशायी, आसपास के भवनों को कराया गया खाली

देहरादून: भारी बारिश से दो मकान धराशायी, आसपास के भवनों को कराया गया खाली

देहरादून, 29 जून 2025 — उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। राजधानी देहरादून के कारगी ग्रांट क्षेत्र में शनिवार देर रात बारिश के चलते दो मकान ढह गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही पटेल नगर कोतवाली पुलिस, फायर सर्विस और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के मकानों को एहतियातन खाली कराने के निर्देश दिए। इसके तहत क्षेत्र के 10 अन्य मकानों को खाली कराया गया और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पीएसी बल को मौके पर तैनात किया गया है, जबकि एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने भी घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों से राहत कार्य की जानकारी ली।

इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर नदी किनारे बसे क्षेत्रों के लिए प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email