देहरादून: राजधानी देहरादून में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने एनएच-74 घोटाले से जुड़े एक अहम घटनाक्रम में पीसीएस अधिकारी डीपी सिंह के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई 2017 में हुए बहुचर्चित एनएच-74 भूमि मुआवजा घोटाले के तहत की गई है, जिसमें करोड़ों रुपये के गबन और जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े का आरोप है।
क्या है मामला?
एनएच-74 (राष्ट्रीय राजमार्ग) के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित जमीनों के बदले किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि में बड़े स्तर पर अनियमितता सामने आई थी। आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर ज़मीनों को कृषि से गैर-कृषि दिखाकर कृत्रिम रूप से मुआवजा राशि बढ़ाई गई, जिससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ।
ईडी की कार्रवाई:
- ईडी की टीम ने डीपी सिंह के घर से मुआवजा फाइलों और बैंक दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की है।
- पुलिस बल भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर तैनात किया गया है।
- जांच के दायरे में उन सभी लेनदेन और दस्तावेजों को रखा गया है, जिनसे यह पता लगाया जा सके कि किस तरह से मुआवजे की राशि में गड़बड़ी की गई।
करोड़ों का खेल:
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जमीन के कागजातों में हेरफेर कर करोड़ों रुपये अवैध रूप से लाभार्थियों को ट्रांसफर किए गए। इसमें पीसीएस अधिकारी समेत कई प्रशासनिक और स्थानीय अधिकारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।
अगला कदम:
ईडी जल्द ही अन्य संदिग्ध अधिकारियों और लाभार्थियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर सकती है। वहीं डीपी सिंह के बैंक खातों और संपत्तियों की भी ट्रैकिंग शुरू कर दी गई है।