दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की इंटरनेट शाखा स्टारलिंक जल्द ही भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने जा रही है। भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) ने स्टारलिंक को GMPCS (ग्लोबल मोबाइल पर्सनल कम्युनिकेशन बाय सैटेलाइट) लाइसेंस दे दिया है, जिससे कंपनी को भारत में सेवा शुरू करने की अनुमति मिल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टारलिंक अगले दो महीनों के भीतर देश में इंटरनेट सेवा शुरू कर सकती है।
कितनी होगी कीमत?
- सैटेलाइट डिश: ₹33,000
- मंथली प्लान: ₹3,000 (अनलिमिटेड डेटा)
सेवा शुरू करने के लिए यूज़र्स को अपने घर पर एक डिश इंस्टॉल करनी होगी, जिसके बाद मंथली सब्सक्रिप्शन से अनलिमिटेड डेटा मिल सकेगा।
मिलेगा एक महीने का फ्री ट्रायल
स्टारलिंक भारत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर डिवाइस के साथ एक महीने की फ्री ट्रायल सर्विस देने की योजना बना रही है, जिससे ग्राहक सेवा की गुणवत्ता का अनुभव कर सकें।
किन क्षेत्रों को होगा सबसे अधिक लाभ?
यह सेवा खासतौर पर पहाड़ी, ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों के लिए फायदेमंद होगी, जहां जियो फाइबर या एयरटेल फाइबर जैसी ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।
स्टारलिंक ने अब तक 5000 से ज्यादा सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में भेजा है और उसका लक्ष्य है कि कुल 42,000 सैटेलाइट्स तैनात किए जाएं ताकि पूरी पृथ्वी पर हाई-स्पीड इंटरनेट मिल सके।
क्या बदलेगा भारत में?
विशेषज्ञों का मानना है कि स्टारलिंक के आने से भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और इससे खासतौर पर स्कूलों, ग्रामीण व्यवसायों और सुदूर इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।