सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय में प्रदेश की बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड शासन की निशुल्क इंटरनेट सेवा का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में निशुल्क इंटरनेट सेवा मिलने से छात्र-छात्राओं को अध्ययन में सुविधा होगी। उन्होंने महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
मंत्री ने महाविद्यालय में जिओ इंटरनेट सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने पिछले दो वर्षों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं के हरसंभव समाधान का भरोसा दिलाया। प्राचार्य योगेश कुमार शर्मा ने महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। कहा कि महाविद्यालय उच्च शिक्षा में निरंतर प्रगति कर रहा है।
सहयोग के लिए उन्होंने मंत्री का आभार जताया और महाविद्यालय की भावी योजनाओं की भी जानकारी दी। शासन की ओर से महाविद्यालय में दो कक्षा कक्षों के स्वीकृति मिलने पर मंत्री का आभार व्यक्त किया। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने मंत्री से महाविद्यालय की समस्याएं सुलझाने की मांग की। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। डॉ. अर्चना जोशी ने संचालन किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल जलाल, प्राध्यापक, कार्मिक आदि रहे।
Related posts:
- 1 नवम्बर को होगा राज्य के पहले इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने दी सौगात
- फोन पर समय बर्बादी में भारतीय निकले चीन-अमेरिका से आगे: रिपोर्ट
- मंत्री रेखा आर्य द्वारा टिहरी में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ
- महाविद्यालय सोमेश्वर में प्रेमचंद जयंती पर कथा सम्राट का भावपूर्ण स्मरण
- राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी क्लब का सदस्य बना महाविद्यालय सोमेश्वर
- महाविद्यालय सोमेश्वर द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय व्याकरण कार्यशाला का समापन