दून में भीषण हादसा: इनोवा और बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, बच्चा गंभीर घायल

दून में भीषण हादसा: इनोवा और बाइक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत, बच्चा गंभीर घायल

देहरादून, 13 जून 2025:
राजधानी देहरादून से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। शुक्रवार को पांवटा रोड स्थित आदूवाला के पास टैक्सी और बाइक की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार दुर्घटना इनोवा टैक्सी (PB01C 2425) और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UK07 FW 6951) के बीच हुई। मृतक की पहचान राजुल (30) पुत्र अयूब निवासी ग्राम तिमली, विकासनगर के रूप में हुई है। वहीं घायल बच्चे को गंभीर हालत में विवेकानंद अस्पताल धर्मावाला, सहसपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे के पैर में फ्रैक्चर है और उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी बरतने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email