केदारनाथ हादसा: पायलट राजवीर की मां का हार्ट अटैक से निधन, दो हफ्तों में परिवार में दूसरी बड़ी त्रासदी

केदारनाथ हादसा: पायलट राजवीर की मां का हार्ट अटैक से निधन, दो हफ्तों में परिवार में दूसरी बड़ी त्रासदी

30 जून 2025 – केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) राजवीर सिंह चौहान के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे के महज दो हफ्ते बाद उनकी मां विजयलक्ष्मी चौहान (58) का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। बेटे की असमय मौत का गहरा सदमा वह सहन नहीं कर पाईं।

परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह विजयलक्ष्मी को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को उनकी अंतिम यात्रा उनके पैतृक घाट पर संपन्न हुई।

राजवीर की याद में होना था सम्मान समारोह, बदल गया शोक सभा में
बड़े बेटे चंद्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि मां बेटे राजवीर की मृत्यु के बाद से मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी थीं। वह दिन-रात बेटे को याद कर रोया करती थीं। 15 जून को आर्यन हेली एविएशन का हेलिकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी लौटते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें राजवीर समेत सात लोगों की मौत हुई थी।

रविवार को सर्व समाज की ओर से राजवीर के सम्मान में “मां भारती के वीर सपूत” कार्यक्रम आयोजित होना था, जिसमें नंदी बाबा मंदिर चौक और सड़क का नामकरण, तिरंगा यात्रा और श्रद्धांजलि सभा प्रस्तावित थी। लेकिन विजयलक्ष्मी के निधन के बाद यह आयोजन अब शोक सभा में बदल गया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email