Top Banner Top Banner
नगर निगम देहरादून ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहन चालकों को मोबाइल फोन किए वितरित

नगर निगम देहरादून ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहन चालकों को मोबाइल फोन किए वितरित

नगर निगम देहरादून द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज निगम के संग्रहण वाहनों के चालकों को मोबाइल फोन वितरित किए गए।

इस अवसर पर माननीय महापौर श्री सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल (आईएएस) की गरिमामयी उपस्थिति में मोबाइल फोन का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्री अमित भंडारी (वार्ड 56), श्री रमेश चंद्र गौर (वार्ड 73) एवं श्री महेन्द्र सिंह रावत (वार्ड 50) तथा सहायक नगर आयुक्त श्री राजबीर सिंह चौहान, मुख्य सफाई निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहन को एक मोबाइल फोन प्रदान किया गया है, जिससे वाहन चालक सीधे नागरिकों, वार्ड पार्षदों तथा संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर सकें। यह पहल न केवल शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी, बल्कि नागरिकों और निगम की सेवा इकाइयों के बीच की दूरी को भी कम करेगी।

इस योजना के प्रथम चरण में आज कुल 40 मोबाइल फोन वितरित किए गए, जिससे 25 वार्डों की गाड़ियाँ लाभान्वित हुई हैं। यह वितरण पूरी तरह से नगर निगम देहरादून द्वारा स्वयं के खर्च पर किया गया है। आगामी चरणों में कुल 234 मोबाइल फोन वितरित किए जाने हैं, जिससे नगर निगम के समस्त 100 वार्डों को शामिल किया जाएगा।

नगर निगम देहरादून इस प्रकार की नवाचारों एवं तकनीकी उपायों को अपनाकर स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक दक्ष, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


नगर निगम देहरादून

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email