देहरादून। भारत मौसम विभाग ने 30 जून के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी करते हुए रेड अलर्ट घोषित किया है। मौसम की गंभीरता को देखते हुए आपदा प्रबंधन सचिव ने प्रदेश भर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी सोमवार को बंद रहेंगे।
प्रशासन अलर्ट मोड पर है और 24 घंटे कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी स्थिति में फोन बंद न करें और आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दें। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ SDRF, NDRF और आपदा प्रबंधन टीमें पूरी तरह सतर्क कर दी गई हैं।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और नदियों, नालों व पहाड़ी क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें। आपात स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम या स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।