उत्तराखंड: अब PHC और CHC में भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, घर के पास होगा मुफ्त इलाज

उत्तराखंड: अब PHC और CHC में भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, घर के पास होगा मुफ्त इलाज

देहरादून: केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित आयुष्मान योजना का लाभ अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में भी मिलेगा। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सभी PHC और CHC को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों को उनके घर के नजदीक ही आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की सीईओ रीना जोशी ने बताया कि अब प्रदेश के सभी प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को योजना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में इस व्यवस्था को सफलतापूर्वक लागू किया गया है और उत्तराखंड में भी इसे प्राथमिकता से लागू किया जाएगा ताकि हर पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके।

बैठक में ये तथ्य सामने आए:
प्रदेश में कुल 614 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 83 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। वर्तमान में 59 CHC पहले से ही आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध हैं। शीघ्र ही सभी PHC को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी कारण से योजना के लाभ से वंचित न रहे।

जनपदवार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या:

  • अल्मोड़ा: 65
  • बागेश्वर: 29
  • चमोली: 39
  • चंपावत: 18
  • देहरादून: 62
  • हरिद्वार: 40
  • नैनीताल: 51
  • पौड़ी गढ़वाल: 93
  • पिथौरागढ़: 53
  • रुद्रप्रयाग: 38
  • टिहरी गढ़वाल: 54
  • उधम सिंह नगर: 40
  • उत्तरकाशी: 32

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं ताकि प्रदेश के हर कोने में रहने वाले लाभार्थियों को इलाज की सुविधा मिल सके।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email