हाईकोर्ट की रोक से टली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी परीक्षा, अब 27 जुलाई को होगी लिखित परीक्षा

हाईकोर्ट की रोक से टली उत्तराखंड पुलिस आरक्षी परीक्षा, अब 27 जुलाई को होगी लिखित परीक्षा

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने पुलिस विभाग के अंतर्गत आरक्षी पदों के लिए प्रस्तावित लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। पहले यह परीक्षा 6 जुलाई 2025 को आयोजित होनी थी, लेकिन अब इसे टालकर नई तिथि 27 जुलाई 2025 घोषित की गई है।

यह निर्णय उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के परिणाम पर रोक लगाए जाने के बाद लिया गया है। आयोग के सचिव शिवकुमार बरनवाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा कि परीक्षा की अगली तिथि कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए तय की गई है।

इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत करीब 2000 पदों पर आरक्षी नियुक्त किए जाने हैं। इससे पहले शारीरिक नापजोख और दक्षता परीक्षा 24 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 के बीच प्रदेश भर के 17 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। लेकिन परीक्षा के परिणाम को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अनियमितताओं का आरोप लगाया था। इसके बाद अदालत ने परिणाम पर अस्थायी रोक लगा दी थी।

आयोग ने पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। भर्ती की यह प्रक्रिया युवाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक इसमें भाग ले रहे हैं।

अब आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नई तिथि के अनुसार अपनी तैयारी जारी रखें और आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट देखते रहें।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email