उत्तराखंड बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा की राह और आसान हो गई है। ऐसे विद्यार्थियों को अब केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) की ओर से पांच वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर के सचिव जी.पी. सिमल्टी ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग के टॉप 20 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए पात्र माना गया है। विज्ञान वर्ग से 8578, वाणिज्य से 915, और कला वर्ग से 8200 मेधावी छात्र-छात्राओं को इस योजना में शामिल किया गया है।
इस योजना के अंतर्गत—
- स्नातक स्तर पर हर साल 36,000 रुपये
- परा-स्नातक (PG) स्तर पर 40,000 रुपये सालाना
की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
यह लाभ अधिकतम पांच वर्षों तक दिया जाएगा, बशर्ते कि विद्यार्थी हर वर्ष नवीनीकरण कराते रहें।
छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए योग्य छात्र 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परिषद ने योग्य छात्रों की सूची तैयार कर ली है और इसकी सूचना जल्द वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
बोर्ड सचिव सिमल्टी के अनुसार, उत्तराखंड के लिए 616 सीटों का कोटा निर्धारित है, जिनका चयन केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।