देवप्रयाग में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हरेला पर्व पर वृक्षारोपण

देवप्रयाग में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हरेला पर्व पर वृक्षारोपण

नमामि गंगे समिति के द्वारा उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल के निर्देशन में समिति के सदस्य डॉ. अमित कुमार ,डॉ.सोनिया और श्री टीकाराम चमोली ,श्री अर्जुन के द्वारा संगम स्थली देवप्रयाग में नदी किनारे वृक्ष रोपण किया गया ।

जिसमें जामुन आंवला और आम के वृक्षों का रोपण ऐसे स्थलों पे किया गया जहां लैंड स्लाइडिंग होने के ज्यादा संभावनाएं रहती है । साथ वृक्षों की रेखदेख का भी संकल्प लिया गया और जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

Please share the Post to: