Top Banner Top Banner
उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 750 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: 750 करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

देहरादून। देशभर में फर्जी लोन एप के जरिए 750 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल को उत्तराखंड एसटीएफ ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी थाईलैंड भागने की कोशिश में था

एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर के अनुसार, अभिषेक ने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर कई शेल कंपनियां बनाईं और फर्जी लोन एप से ठगी का जाल फैलाया। ये कंपनियां अभिषेक और गुरुग्राम निवासी अंकुर ढींगरा मिलकर चला रहे थे। इनमें से कई कंपनियों में चीन के नागरिक सह-निदेशक हैं और ठगी गई रकम का बड़ा हिस्सा चीन भेजा गया।

पुलिस ने वर्ष 2022 में इस मामले में केस दर्ज किया था और 2023 में अंकुर ढींगरा को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अभिषेक तब से फरार था। उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

एसटीएफ की सतर्कता के चलते अभिषेक एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। अब उससे पूछताछ कर ठगी के पूरे नेटवर्क और उसमें शामिल अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email