उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी  कार्यवाही: 22 वर्षीय ईशा 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही: 22 वर्षीय ईशा 10 करोड़ की ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

उत्तराखंड के चंपावत जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 वर्षीय महिला ईशा को 10 करोड़ 23 लाख रुपये की एमडीएमए (MDMA) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। यह सफलता पुलिस महानिरीक्षक (कुमायूं) रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन और चंपावत व पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम की सतर्कता और समन्वय का परिणाम है।

नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तारी

टनकपुर के पास नेपाल सीमा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालत में पकड़ी गई महिला के पास से 5 किलो 688 ग्राम एमडीएमए (एक्स्टसी) बरामद की गई। महिला ईशा, ग्राम पम्पापुर की निवासी है और पूछताछ में उसने बताया कि यह नशीला पदार्थ उसे उसके पति राहुल कुमार और सहयोगी कुनाल कोहली ने सौंपा था।

ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत

बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 10.23 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह ड्रग्स दो पैकेटों में मिली – एक में 3.42 किलो भूरा ढेलेदार पदार्थ और दूसरे में 2.26 किलो सफेद दानेदार एमडीएमए थी।

गिरोह पर शिकंजा

पुलिस ने खुलासा किया कि ईशा का पति राहुल और उसका सहयोगी कुनाल पहले से ही मुंबई के एक ड्रग्स केस में वांछित हैं। यह गिरोह नेपाल सीमा के माध्यम से भारत में ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। अब पूरे नेटवर्क की तलाश की जा रही है जिसमें अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन, खासकर नाइजीरियाई गिरोहों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

पुलिस को मिला इनाम

इस अहम कार्रवाई पर IG कुमायूं रिद्धिम अग्रवाल ने टीम को ₹20,000 का नकद इनाम देकर सम्मानित किया है।
टीम में टनकपुर की डीएसपी वंदना वर्मा, SOG प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण, थाना बनबसा के SO सुरेंद्र सिंह कोरंगा समेत 14 सदस्यीय टीम शामिल रही।

आगे की कार्रवाई

गिरफ्तार महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस उसके पति और सहयोगियों की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस अपील
जनता से अपील की गई है कि नशा मुक्त उत्तराखंड के लिए सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 100/112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें।

Please share the Post to: