देहरादून: दोस्त ने दोस्ती के रिश्ते को किया तार-तार, युवक ने हथौड़े से मारकर की दोस्त की हत्या

देहरादून: दोस्त ने दोस्ती के रिश्ते को किया तार-तार, युवक ने हथौड़े से मारकर की दोस्त की हत्या

देहरादून: राजधानी देहरादून में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मामूली विवाद में एक युवक ने अपने पुराने दोस्त की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या की यह वारदात देहरादून क्लब के पास हुई, जिसने शहर को झकझोर कर रख दिया।

मजाक बना जानलेवा
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक संतोष साहू और आरोपी शिबरन साहनी पुराने दोस्त थे। शुक्रवार को दोनों की बातचीत के दौरान मजाकिया टिप्पणी को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया।

हथौड़े से कई बार किया वार
गुस्से में आगबबूला हुए शिबरन ने अपने थैले से हथौड़ा निकाला और संतोष के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
मृतक के भाई राहुल साहू की तहरीर पर डालनवाला थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी शिबरन साहनी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Please share the Post to: