ओमकारान्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में आज राष्ट्रीय सेवा योजना, पर्यावरण प्रकोष्ठ एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में हरेला पर्व बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर अर्चना धपवाल, के नेतृत्व में कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ ओम प्रकाश, पर्यावरण प्रकोष्ठ इकाई ने कर्मचारी एवं स्वयंसेवकों के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में 20 फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए, तथा इन्हें सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
प्राचार्य डॉक्टर अर्चना धपवाल ने मानव जीवन में पेड़ों के महत्व को समझाते हुए भावी पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया तथा बताया की पेड़ मानव जीवन का आधार है। इस अवसर पर दिनेश वलूनी, संदीप , नरेंद्र सहित कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।