जोशीमठ-बदरीनाथ के बीच जल्द शुरू होगी हेली शटल सेवा, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

जोशीमठ-बदरीनाथ के बीच जल्द शुरू होगी हेली शटल सेवा, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव

उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ से बदरीनाथ धाम के बीच हेली शटल सेवा शुरू करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को सौंपा है। यह सेवा केदारनाथ की तर्ज पर संचालित होगी, जिससे चारधाम यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे पहले गौचर से बदरीनाथ तक सेवा शुरू करने की योजना थी, लेकिन वह सिरे नहीं चढ़ सकी।

अब सरकार ने जोशीमठ से बदरीनाथ के बीच हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मांगी है। इसके साथ ही देहरादून से जोशीमठ, पिथौरागढ़ से धारचूला और धारचूला से मुनस्यारी तक हेली सेवाओं के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया है।

राज्य सरकार ने हेमकुंड साहिब के लिए संचालित हेली सेवा को बदरीनाथ तक विस्तारित करने की भी योजना बनाई थी, लेकिन यात्रियों की रुचि कम होने के कारण इसे रोका गया था। अब नए प्रस्ताव में जोशीमठ से बदरीनाथ की कम दूरी और कम किराए को ध्यान में रखते हुए हेली सेवा शुरू करने की योजना है।

इसके अलावा हरिद्वार से देवप्रयाग तक सफल रहे जायरोकाप्टर पायलट प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाते हुए इसका व्यावसायिक लाइसेंस भी केंद्र से मांगा गया है। सरकार का मानना है कि इन पहाड़ी क्षेत्रों में हवाई सेवाओं के विस्तार से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email