पिथौरागढ़। जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थल-पिथौरागढ़ मार्ग पर चल रही सवारी मैक्स वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिससे मौके पर 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह वाहन मुवानी से बोकटा की ओर जा रहा था। जब वह एक पुल के समीप पहुंचा, तभी संतुलन बिगड़ने से वाहन गहरी खाई में गिरते हुए नदी में जा समाया।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को तत्काल निकटवर्ती अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।