कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने आया है। जाजल और फकोट के बीच कांवड़ियों से भरा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हो गए हैं।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। वहीं अन्य आठ घायलों को नरेंद्र नगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, नरेंद्र नगर थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत ट्रक से निकालकर अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि ट्रक ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री सवार थे।
प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है, साथ ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था और वाहन जांच को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।