देहरादून में युवती और रिटायर्ड अधिकारी से 50 लाख की साइबर ठगी, बड़ा मुनाफा कमाने का दिया था झांसा

देहरादून में युवती और रिटायर्ड अधिकारी से 50 लाख की साइबर ठगी, बड़ा मुनाफा कमाने का दिया था झांसा

देहरादून, 23 जुलाई: राजधानी देहरादून में साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग घटनाओं में एक रिटायर्ड इंश्योरेंस अधिकारी और एक पढ़ने वाली युवती को लाखों की चपत लगा दी। ठगों ने मोटे मुनाफे का झांसा देकर युवती से ₹27.38 लाख और रिटायर्ड अधिकारी से ₹23.65 लाख की ठगी कर ली। दोनों मामलों में साइबर थाना पुलिस ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला: युवती से 27 लाख की ठगी

पंडितवाड़ी निवासी युवती को 16 जुलाई को व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें खुद को माया शर्मा बताने वाली महिला ने “घर बैठे कमाई” का झांसा दिया। युवती को टेलीग्राम के “डिजिटल ट्रेड डेटा ऑपरेशन” ग्रुप में जोड़ा गया, जहां यूट्यूब चैनलों को लाइक करने पर पैसे मिलने लगे। शुरुआत में कुछ रिटर्न मिलने के बाद युवती को निवेश के लिए कहा गया।
पीड़िता ने एक-एक करके कुल ₹27.38 लाख निवेश किए। बाद में भुगतान से इनकार कर दिया गया। मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूसरा मामला: रिटायर्ड अधिकारी से 23 लाख की ठगी

चमन विहार निवासी एक रिटायर्ड इंश्योरेंस अधिकारी को फेसबुक विज्ञापन के माध्यम से 360 One WM Ltd. नामक कथित कंपनी ने शेयर में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया।
प्रारंभ में ₹1 लाख निवेश पर मुनाफा दिखाया गया। धीरे-धीरे ₹23.65 लाख तक की राशि निवेश करा ली गई।
जब मुनाफा निकालने की कोशिश की गई तो और पैसा मांगना शुरू कर दिया गया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

🔍 पुलिस कर रही जांच

साइबर थाना पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अनजान निवेश योजना से पहले भली-भांति जांच करने की सलाह दी गई है।

⚠️ सतर्क रहें, धोखाधड़ी से बचें:
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले “जल्दी पैसा कमाने” के झांसे में न आएं। किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले उसकी प्रमाणिकता जांचना जरूरी है।

Please share the Post to: