यहाँ नशे में पकड़े गए कनिष्ठ सहायक, निलंबित…

यहाँ नशे में पकड़े गए कनिष्ठ सहायक, निलंबित…

चंपावत जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक (स्थापना) दिनेश चंद्र को ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई 10 जुलाई की घटना के बाद की गई, जब दिनेश चंद्र को कार्यालय अवधि में मद्यपान की स्थिति में देखा गया।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें जिला चिकित्सालय ले जाकर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरांग जोशी की रिपोर्ट में उनके मद्यपान की पुष्टि हुई। इसके बाद उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अंतर्गत उन पर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।

प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर जिला पंचायत राज अधिकारी भूपेंद्र आर्य ने उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 2003 के तहत नियम-4(1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनेश चंद्र को निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्य विकास अधिकारी (CDO) कार्यालय चंपावत से संबद्ध किया गया है। इस दौरान उन्हें नियमानुसार अनुमन्य जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

Please share the Post to: