हरित पखवाड़े के समापन में मेयर थपलियाल ने किया वर्टिकल गार्डन का उद्घाटन

हरित पखवाड़े के समापन में मेयर थपलियाल ने किया वर्टिकल गार्डन का उद्घाटन

आज 31 जुलाई 2025 को मेयर सौरभ थपलियाल द्वारा हरित पखवाड़े के समापन का कार्यकर्म हर्रावाला नगर निगम जोनल कार्यालय में नगर आयुक्त नमामी बंसल जी मौजूदगी में किया गया जहां मेयर सौरभ थपलियाल ने निगम द्वारा बनाए गए पहले वर्टिकल गार्डन का उद्घाटन किया।

जिसके बाद मेयर और नगर आयुक्त ने मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के आवाहन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया,

इस मौके पर हर्रावाला नगर निगम जोनल अधिकारी/उप नगर आयुक्त गौरव भसीन जी क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम जोनल दफ्तर के कर्मचारी मौजूद रहे।

मेयर थपलियाल ने बताया 420 वर्ग फुट क्षेत्रफल में 1400 से अधिक डस्टएब्सोरबिंग एवं एयर प्यूरिफाइंग पौधे लगाए गए जिससे सीमित क्षेत्रफल में आसानी से घने पौधे विकसित किए जा सकते हैं।

नगर निगम द्वारा एक लाख पौधरोपण का लक्ष्य हरेला पर्व से शुरू किया गया था जो 16 जुलाई से आज 31 जुलाई 2025 तक चलाया गया जिसके अंतर्गत विभिन्न स्थान कोल्हान, डांडा लखौन ,करगी, आरकेडिया , मोथरोवाला,आईटी पार्क, बड़ोवाला आदि जग में पधारोपण कर नगर निगम द्वारा एक लाख पौधों का लक्ष्य पूरा किया गया जिनकी देख रेख लगातार की जाएगी जिससे भविष्य में इसका लाभ दून वासियों को मिल सकेगा।

Please share the Post to: