पंचायत चुनाव: उम्मीदवारों को अब कल दोपहर 2 बजे तक नहीं मिलेंगे चुनाव चिन्ह

पंचायत चुनाव: उम्मीदवारों को अब कल दोपहर 2 बजे तक नहीं मिलेंगे चुनाव चिन्ह

देहरादून। राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 जुलाई को प्रस्तावित चुनाव चिन्ह आवंटन प्रक्रिया को दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। आयोग ने इस संबंध में उत्तराखंड हाईकोर्ट, नैनीताल में एक याचिका दायर की है, जिस पर सुबह सुनवाई होनी है।

यह मामला उस आदेश से जुड़ा है, जो हाईकोर्ट द्वारा 11 जुलाई को जारी किया गया था। आदेश के अनुसार, निकाय और पंचायत दोनों जगह वोटर लिस्ट में दर्ज व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकते। इस आदेश से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट में स्थिति स्पष्ट करने के लिए अपील की है।

आयोग की ओर से नियुक्त वकील कोर्ट के समक्ष आयोग का पक्ष रखेंगे और निवेदन करेंगे कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर उत्पन्न भ्रम की स्थिति को शीघ्र स्पष्ट किया जाए। आयोग का कहना है कि कोर्ट के निर्देशों के बाद ही चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा, जिससे निष्पक्ष और स्पष्ट चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

Please share the Post to: