देहरादून में रॉटविलर का कहर, महिला को लगे 200 टांके, हालत गंभीर

देहरादून में रॉटविलर का कहर, महिला को लगे 200 टांके, हालत गंभीर

देहरादून, 7 जुलाई 2025 – राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र के किशननगर में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी, जब रॉटविलर नस्ल के दो खतरनाक कुत्तों ने एक महिला को लहूलुहान कर दिया। 60 वर्षीय कौशल्या देवी मंदिर जाने के लिए सुबह करीब 4 बजे निकली थीं, तभी पड़ोसी मोहम्मद जैद के घर के बाहर से गुजरते समय दोनों कुत्तों ने उन पर अचानक हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल कौशल्या देवी को तुरंत श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर, हाथ और पैर पर करीब 200 टांके आए हैं और हाथ की दो हड्डियां टूट चुकी हैं। रविवार को कान का ऑपरेशन किया गया, जबकि हाथ का ऑपरेशन सोमवार को होना है।

पीड़िता के बेटे उमंग निर्वाल की शिकायत पर पुलिस ने रॉटविलर के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, जैद के पालतू कुत्तों की यह पहली हिंसक घटना नहीं है — इससे पहले भी कॉलोनी में कई लोगों पर हमला हो चुका है, लेकिन अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई थी।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अब कानूनी कार्रवाई तेज़ की जा रही है। यह भी सामने आया है कि रॉटविलर नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद जैद ने इन्हें लापरवाही से खुला छोड़ा था।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। कॉलोनीवासियों का कहना है कि अगर पहले ही कार्रवाई हो गई होती, तो इस तरह की भयावह घटना टाली जा सकती थी।

Please share the Post to: