फाइल दबाने की आदत पड़ी भारी, कानूनगो को डीएम ने किया सस्पेंड

फाइल दबाने की आदत पड़ी भारी, कानूनगो को डीएम ने किया सस्पेंड

देहरादून: राजधानी में लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों की मनमानी अब अधिकारियों के निशाने पर आ गई है। जमीनों से जुड़े मामलों में फाइलें दबाकर बैठने और आदेशों की अवहेलना करने वाले एक राजस्व निरीक्षक को जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसील ऋषिकेश से अटैच कर दिया है। मामला राजस्व निरीक्षक माजरा राहुल देव से जुड़ा है, जिन्होंने दो साल से एक फाइल को दबाकर रखा हुआ था।

गांधी रोड निवासी रवींद्र सिंह की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई, जिसमें आरोप था कि चक अजबपुर कलां की भूमि को लेकर पारित आदेश के बावजूद राजस्व अभिलेखों में सुधार नहीं किया गया। लगातार चेतावनियों और नोटिसों के बावजूद भी राहुल देव ने कोई कार्यवाही नहीं की, यहां तक कि डीएम कोर्ट द्वारा मांगी गई जांच रिपोर्ट भी नहीं दी गई।

डीएम बंसल ने इस लापरवाही को अक्षम्य मानते हुए निलंबन के आदेश जारी किए और उपजिलाधिकारी सदर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच रिपोर्ट 15 दिन में तलब की गई है। मामला अब प्रदेशभर में राजस्व विभाग में चल रही कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है।

Please share the Post to: