राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के समाजशास्त्र विभाग ने रचा इतिहास

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी के समाजशास्त्र विभाग ने रचा इतिहास

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी की समाजशास्त्र विषय की प्रतिभाशाली छात्रा कंचन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जून 2025 समाजशास्त्र विषय से सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय एवं विभाग का गौरव बढ़ाया है। कंचन समाजशास्त्र विषय की प्रथम छात्रा है जिसने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग का मान बढ़ाया है।

समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. तनु मित्तल ने इस उपलब्धि पर कंचन को बधाई देते हुए बताया कि कंचन ने निरंतर मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ इस परीक्षा की तैयारी की, और आज उसका यह परिश्रम सफलता में परिणत हुआ है। यह न केवल कंचन की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि हमारे विभाग के लिए भी एक गौरव का क्षण है। डॉ. तनु मित्तल ने आगे कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा है, जो यह सिद्ध करती है कि यदि समर्पण और दिशा सही हो तो किसी भी शिखर को छूना संभव है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email