देहरादून, उत्तराखंड – उत्तराखंड में क्रिकेट के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। बीसीसीआई देहरादून के डुडली गांव में 50 बीघा जमीन पर तीसरा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है। इसकी सीटिंग कैपेसिटी 30,000 होगी और अगले एक साल में तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।
उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट मिलने के बाद बीसीसीआई की आर्किटेक्ट टीम और वेंडर निर्माण कार्य की शुरुआत करेगी। पहले चरण में ग्राउंड और ड्रेसिंग रूम, और दूसरे चरण में क्लब हाउस सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
इस समय राज्य में दो इंटरनेशनल स्तर के स्टेडियम हैं — अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम और राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम। तीसरे स्टेडियम के निर्माण से राज्य में बीसीसीआई के डोमेस्टिक टूर्नामेंट जैसे विजय हजारे ट्रॉफी और शाहिद मुश्ताक अली ट्रॉफी आयोजित करने की संभावनाएं मजबूत होंगी।
खास बातें:
- 50 बीघा भूमि पर निर्माण
- 30 हजार दर्शकों की क्षमता
- इंटरनेशनल स्तर की सुविधाएं
- अगले सीजन तक बीसीसीआई डोमेस्टिक मैचों की मेजबानी का लक्ष्य
माहिम वर्मा ने कहा, “अगर हमारा अपना मैदान होता, तो आज आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच भी देहरादून में होते। लेकिन अब जब यह सपना साकार होने जा रहा है, तो उत्तराखंड क्रिकेट का भविष्य बेहद उज्ज्वल नजर आता है।”