उत्तराखंड: अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान दरोगा की बिगड़ी तबियत, मौत

उत्तराखंड: अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान दरोगा की बिगड़ी तबियत, मौत

हरिद्वार में अतिक्रमण हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान एक दुखद हादसा सामने आया है। श्यामपुर थाने में तैनात दारोगा वीरेंद्र गुसाईं की ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह वीरेंद्र गुसाईं कोतवाली नगर क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान के लिए तैनात किए गए थे। अभियान के दौरान ही उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचा नहीं सके।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने इसे पुलिस विभाग के लिए “अपूर्णीय क्षति” बताते हुए कहा कि वीरेंद्र गुसाईं का इस तरह अचानक चले जाना बेहद दुखद और स्तब्ध करने वाला है।

दारोगा गुसाईं की ड्यूटी के प्रति निष्ठा और सेवाभाव की पूरे विभाग में सराहना की जाती रही है। उनके असमय निधन से न केवल विभाग बल्कि क्षेत्र के लोग भी शोक में हैं।

Please share the Post to: