उत्तराखंड की बेटी ने टेलीविजन पर मचाई धूम, ‘गुजिया’ बनकर जीत रही दर्शकों का दिल

उत्तराखंड की बेटी ने टेलीविजन पर मचाई धूम, ‘गुजिया’ बनकर जीत रही दर्शकों का दिल

बिंदुखत्ता (नैनीताल)। उत्तराखंड की होनहार बाल कलाकार भूमि रमोला ने टेलीविजन जगत में अपने अभिनय का जादू बिखेर दिया है। सोनी सब टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में भूमि ‘गुजिया शर्मा’ के किरदार में नजर आ रही हैं। उनका चुलबुला और चटपटा अभिनय दर्शकों का दिल जीत रहा है।

भूमि के किरदार को दर्शकों की जबरदस्त सराहना मिल रही है और कई लोग इस शो को अब “गुजिया वाला शो” कहकर पुकारने लगे हैं। शो में उनके साथ शब्बीर अहलूवालिया और आशी सिंह जैसे चर्चित कलाकार भी शामिल हैं।

भूमि ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत पॉकेट एफएम की ऑडियो सीरीज से की थी और इसके बाद उन्होंने कई नामी ब्रांड्स के विज्ञापनों में भी काम किया। उनकी लघु फिल्म ‘वंश’ के लिए उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं, जिनमें दादा साहेब फाल्के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 और गोवा अंतरराष्ट्रीय फिल्म प्रतियोगिता शामिल हैं।

जल्द ही भूमि नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम सीजन-3 में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगी और एक हॉलीवुड शॉर्ट फिल्म में भी उनका अहम किरदार होगा।

भूमि के पिता मनोज रमोला एक प्रतिष्ठित कास्टिंग डायरेक्टर हैं और नवोदित कलाकारों के मार्गदर्शक भी। उनकी पुस्तक ‘ऑडिशन कक्ष’ नए कलाकारों के लिए प्रेरणास्रोत मानी जाती है।

भूमि की सफलता उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा बनकर उभरी है और उन्होंने साबित कर दिया है कि अगर प्रतिभा और लगन हो, तो सीमाएं केवल कागज पर होती हैं।