Top Banner Top Banner
डोईवाला में किशोरी की मौत पर महिला आयोग सख्त, गहन जांच के आदेश

डोईवाला में किशोरी की मौत पर महिला आयोग सख्त, गहन जांच के आदेश

डोईवाला (देहरादून)। कुड़कावाला स्थित सुसवा नदी किनारे क्रेशर पर कूड़ा बीनने वाली एक नाबालिग किशोरी द्वारा कथित फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत गंभीर और दर्दनाक बताया और कहा कि सभी तथ्यों की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने डोईवाला एसओ से फोन पर बात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। शनिवार को कुसुम कण्डवाल खुद घटनास्थल पर पहुंचीं और क्रेशर के हालात की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने डोईवाला थाने में जाकर पूरे मामले की स्थिति की समीक्षा की।

कण्डवाल ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जया बलूनी से भी वार्ता की और कहा कि किशोरी को कथित रूप से बंधक बनाए जाने की आशंका की भी गंभीरता से जांच हो। उन्होंने कहा कि इस मामले में साजिश की भी आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसलिए हर पहलू की बारीकी से जांच होनी चाहिए।

उन्होंने मृत किशोरी की पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, राज्य महिला आयोग द्वारा इस मामले की जांच रिपोर्ट भी पुलिस से मांगी जाएगी।

इस बीच, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल से फोन पर बात कर उन्होंने जांच की निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए। कुसुम कण्डवाल ने दोहराया कि राज्य महिला आयोग किसी भी किशोरी या महिला के साथ गलत घटना या अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र तड़ियाल सहित कई लोग मौजूद रहे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email