Top Banner Top Banner
क्रिकेट और संस्कृति का संगम, UPL सीजन-2 का आगाज़ 23 सितंबर से …

क्रिकेट और संस्कृति का संगम, UPL सीजन-2 का आगाज़ 23 सितंबर से …

देहरादून। उत्तराखंड का सबसे बड़ा क्रिकेट और सांस्कृतिक महोत्सव उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है। गुरुवार को उत्तराखंड क्रिकेट संघ (CAU) ने इसकी औपचारिक घोषणा की। इस बार लीग में 7 पुरुष और 4 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले सीजन में यह संख्या 5 पुरुष और 3 महिला टीमों की थी।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में कुल 30 मैच खेले जाएंगे। लीग का आयोजन SSP RC Sports & Entertainment द्वारा किया जाएगा।

कार्यक्रम का शेड्यूल

  • महिला प्रतियोगिता: 23 से 26 सितंबर 2025
    • 4 टीमें, 6 राउंड रॉबिन मैच
    • फाइनल: 26 सितंबर
  • पुरुष प्रतियोगिता: 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025
    • 7 टीमें, 21 लीग मैच
    • एलिमिनेटर: 4 अक्टूबर
    • फाइनल: 5 अक्टूबर

क्रिकेट और संस्कृति का संगम

UPL न केवल खेल बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों का भी संगम होगा। राज्य के उभरते खिलाड़ियों को यह मंच बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा।

खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच

पहले सीजन में युवराज चौधरी, प्रियांशु खंडूरी, अवनीश सुधा और भानु प्रताप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। CAU का मानना है कि UPL, आईपीएल और डब्ल्यूपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में खेलने का सपना देखने वाले युवा खिलाड़ियों के लिए लॉन्चपैड साबित होगा।

CAU सचिव माहिम वर्मा ने कहा—
“पहले सीजन ने राज्य की अद्भुत प्रतिभा को उजागर किया। दूसरे सीजन का मकसद और भी बड़े स्तर पर खिलाड़ियों को अवसर देना है। हमें विश्वास है कि UPL न सिर्फ क्रिकेट बल्कि दर्शकों को सांस्कृतिक अनुभव भी प्रदान करेगा।”

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email