देहरादून: बीमा और समय पर किस्तें जमा होने के बावजूद एक विधवा महिला को परेशान करने वाले बैंक पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कैनफिन होम लि. की संपत्ति कुर्क कर ली है और अब 23 अगस्त को इसकी नीलामी होगी। साथ ही बैंक प्रबंधक पर 22 लाख रुपये की आरसी भी काटी गई है।
मामला देहरादून के चुक्खुवाला निवासी माला देवी का है। उनके पति स्व. उदय शंकर ने मकान खरीदने के लिए कैनफिन होम लि. से 20 लाख का लोन लिया था। लोन का बीमा भी कराया गया था और अब तक 12.22 लाख की किस्तें भी समय पर जमा की जा चुकी थीं।
लेकिन 20 जनवरी को पति की मौत के बाद बैंक और इंश्योरेंस कंपनी ने न तो बीमा प्रक्रिया शुरू की और न ही राहत दी। उल्टा माला देवी को परेशान किया जाने लगा। पीड़िता का कहना है कि इस स्थिति से उनके दो छोटे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है।
लगातार उत्पीड़न की शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लिया और बैंक पर कड़ा रुख अपनाते हुए पहले प्रबंधक पर जुर्माना लगाया और अब संपत्ति की नीलामी का आदेश जारी कर दिया।